Tuesday, July 13, 2021

✍️गरीबी मिटाने के उपाय ✍️

 

मत लगाओ अमीरों!  गरीबी मिटाने के बस  नारे,

न केवल हिंदुस्तान की, गरीबी है विश्वव्यापी महामारी, 

नाम के वास्ते तुम  न बनो सुर्खियां अखबारों की, 

सुरसा की तरह मुँह फैलाती जा रही  है ये गरीबी, 

अब निभाने होगी हर व्यक्ति और समाज को ये जिम्मेदारी, 

बनाना होगा साक्षर सभी को, खत्म करनी होगी बाल मजदूरी, 

खत्म करनी होगी सबसे पहले समाज मे फैली बेरोजगारी, 

खुद ही उठाने होंगे कदम,  जनसंख्या वृद्धि को रोकने के वास्ते, 

है जरूरत लघु उद्योगों के वास्ते कुछ  कर्ज  माफी की,

नही है सिर्फ़ सरकार की, है हर इंसान की ये जिम्मेदारी,

किसी को बस्ता, किसी को कपडा,किसी को देना रोजगारी,

किसी को सर पर छत की लेनी होगी हमको जिम्मेदारी, 

गरीब को न समझना गरीब कभी भी, उन्ही से चलती जिन्दगी हमारी,

ठान लें  दिलों  में गर तो,  मिटा ही देंगे गरीबी और भुखमरी 

आओ मिलकर🤝🤝 हम सब भी कुछ तो निभायें अपनी जिम्मेदारी, 



No comments:

Post a Comment